झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, गिरफ्तारी की मांग तेज

मेडिकल स्टोर चलाने वाले रामखेलावन के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई, पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोरखपुर। खुद को एमबीबीएस बताकर हरनही बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले रामखेलावन के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह फरार चल रहा है।
यह बातें बांसगांव थाना क्षेत्र स्थित बीकू भैंसा गांव निवासी अशोक शुक्ल ने कही है।शुक्ल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया कि आरोपी काफी दिनों से मेडिकल स्टोर चलाता है।

वह खुद को एमबीबीएस डाक्टर बताता है। उसने अपने मेडिकल स्टोर के सामने बोर्ड भी लगा रखा था। झुड़िया गांव निवासी मनोज राम त्रिपाठी की कमर में हल्का-हल्का दर्द था। वह बीते 19 जून को रामखेलावन के श्रीराम मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए। मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गए। जहां उनकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने रामखेलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन वह फरार चल रहा है। उसने उच्च न्यायालय में भी खुद को एमबीबीएस बताने की कोशिश की लेकिन उच्च न्यायालय के प्रमाण मांगने पर वह नहीं दे सका। श्री शुक्ल ने कहा है कि उसके खिलाफ खुद को फर्जी एमबीबीएस डाक्टर बताने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।