मथुरा। मथुरा के फरह ब्लॉक के दर्जनों गाँव के किसानों को आपदा ने रोने को मजबूर कर दिया है। एक तो बारिश का कहर दूसरा आगरा कैनाल के टूट जाने से फसल समेत सभी खेत हुए जलमग्न उसके बावजूद नही पहुंचा कोई भी प्रसासनिक अधिकारी किसानों में रोष।
हम आपको बताते चले कि फरह ब्लॉक के धर्मपुरा के नजदीक होकर आगरा कैनाल नहर जा रही है जिसमे कि 3 दिन हुई बारिश के कारण पानी का दबाव ज्यादा हो जाने के कारण टूट गई जिस कारण पास के गांव इस पानी के बहाव की चपेट में आ गए जिससे लगभग 200 से ढाई सौ बीघा धान की फसल प्रभावित हो गई है वही ग्रामीणों का कहना है फसल मुश्किल से ही उपजाऊ व वृद्धि हो पाएगी। कुछ किसानों ने बताया पानी की यही स्थिति रही तो फसल का सड़ना शुरू हो जाएगा।
इस स्थिति में ग्रामीणों ने उक्त अधिकारियों को सूचना कर दी लेकिन किसी अधिकारी ने मुआना करना उचित नहीं समझा। धर्मपुरा के पास स्थित दर्जनभर गांव व परखम जमालपुर,थिरावली,बेरी स्थित दर्जनभर गांव व फसल प्रभावित हुई है। इस आपदा से सैकड़ों किसान भी प्रभावित हुए। कुछ किसानों पर तो सरकार भी मेहरबान नहीं थी जिसके कारण लोन माफी नहीं हो पाई एवं अब प्राकृतिक आपदा से किसानों के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। अब तो बस इस स्थिति में सरकार पर ही भरोसा जमाए बैठे है। जबकि किसानों के लिए सरकार बहुत दावे करती है उसके बाद भी कोई अधिकारी इन किसानों की सुध तक लेने नही पंहुचा।
अब देखना होगा कि इन किसानों के दर्द को सरकार कब तक सुनेगी और इनकी मदद करती है।