जिलाधिकारी ने जारी किया विधुत कटौती का रोस्टर
गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि गोरखपुर शहर में विद्युत आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार हेतु विभिन्न कार्यों के दृष्टि विभिन्न तिथियों एंव समयों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया है कि शाहपुर मूें 33 के.वी. लाइन का निर्माण कार्य एंव नये शाहपुर से पुराने शाहपुर को जोड़ने का कार्य तथा 11 के.वी के पैनल बदलने का कार्य व नये 33 के.वी के दृष्टिगत 8 अगस्त को 9.30 बजे से 4.30 बजे तक शाहपुर, पीएसी, विष्णु मंदिर असुरन तथा 9 अगस्त को 11 बजे से 3 बजे तक शाहपुर, पीएसी, विष्णु मंदिर असुरन, चरगावा, 33 के0वी0 रूस्तमपुर एंव 33 के0वी लालडिग्गी में लाइन अनुरक्षण कार्य के दृष्टिगत 7 अगस्त को 11 बजे से 4 बजे तक रूस्तमपुर, आजादनगर, भरवलिया, लालडिग्गी, गीता प्रेस, नार्मल, राजघाट, नौसढ़, बसंतपुर, महेवा, जगन्नाथपुर, दुर्गा चैक, प्रयागपुरम, राजीवनगर, हिन्दी बाजार, मिर्जापुर, ट्रांसपोर्टनगर, 33 के0वी0 विश्वविद्यालय एंव टाउनहाल मे अनुरक्षण कार्यों के दृष्टिगत 5 अगस्त 11 से 4 बजे तक विश्वविद्यालय, गोलघर, धर्मशाला बाजार, पुलिस लाइन, सिनेमा रोड, कचहरी, बैंकरोड, पार्क रोर्ड, 33 के0वी रानीबाग की लाइनों एंव 11 के0वी दाउदपुर फीडर के कार्यों के दृष्टिगत 6 अगस्त 11 से 3.30 बजे तक रानीबाग, कठउर, कजाकपुर, आवास विकास, बेतियाहाता, दाउदपुर, रामपुर, बड़गो, फुलवरिया, 33 के0वी सिटी फीडर एंव 33 के0वी औद्योगिक उप केन्द्र के अनुरक्षण कार्य के दृष्टिगत 10 एंव 11 अगस्त को 11 बजे से 3 बजे तक राजेन्द्रनगर, कुन्तीनगर, आद्योगिक आस्थान, जनप्रिया बिहार, रसूलपुर, रामनगर, गोरखनाथ, 9 अगस्त को 10.30 से 3.30 तक विकासनगर के अनुरक्षण कार्य के दृष्टिगत विकासनगर, विस्तारनगर, बरगदवा, हेचरी, बुद्धा, मानीराम, नाथ फीडर के कार्य के दृष्टिगत 8 अगस्त को 11 बजे से 3 बजे तक नीनाथापा, सैनिक कुन्ज दरगहिया, पवन बिहार, गायत्रीनगर, झरना टोला, 33/11 उप केन्द्र पादरी बाजार तथा 11केवी लाइन बिछिया, पीएचसी एंव शिवपुर सहबाजगंज में उर्जीकृत करने के कार्य के दृष्टिगत 13 एंव 14 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक, लतीफनगर, रामकृष्णनगर, मानसविहार, हैदरगंज, शिवशक्तिनगर, हनुमंतनगर, फातिमा रोड, 9 अगस्त को 11 बजे से 01 बजे तक बिछिया रामलीला मैदान अकुलहवा, काशीपुरम, पीएसी, ताड़ीखाना, सुपर मार्केट, सर्वोदयनगर, आजादनगर, राप्तीनगबर में विभिन्न कार्यों के दृष्टिगत 10 एंव 11 अगस्त को 11 बजे से 4 बजे तक राप्तीनगर फेज प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ, कृष्णानगर, रेलबिहार, नकहा, खोराबार विद्युत उपकेन्द्र के कार्यों के दृष्टिगत 6 अगस्त से 16 अगस्त तक एक-एक दिन छोड़कर कुल 7 दिन 11 बजे से 4 बजे तक सूबाबाजार, खोराबार, रानीडीहा, जंगल सिकरी, मदरहवा, विष्णुपुरम, पकड़िहवा, तारामंडल उप केन्द्र कार्यों के दृष्टिगत 9 एंव 10 अगस्त को 11 बजे से 4 बजे तक सर्किट हाउस, पैडलेगंज, गौतमबिहार, काशीराम, बुद्धबिहार, रूस्तमपुर एंव रानीबाग उपकेन्द्र के कार्यों के दृष्टिगत 7 अगस्त को 11 बजे से 12 बजे रूस्तमपुर, आजादनगर, बेतियाहाता, इंदिरानगर, 6 अगस्त को कठउर, रानीबाग, मेनलाइन सहारा से खोराबार उपकेन्द्र जोड़ने के कार्य के दृष्टिगत 10 व 11 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक, इंजीनियरिंग कालेज, दिव्यनगर, रानीडीहा, सिंघड़िया तथा 13 व 14 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक सहारा क्षेत्र, 33 के0वी सूरजकुण्ड, दुर्गावाड़ी, एंव तिवारीपुर मेे विभिन्न कार्यों के दृष्टिगत 6 अगस्त से 14 अगस्त तक एक-एक दिन छोड़कर कुल 6 दिन तक 10.30 बजे से 4.30 बजे तक सूरजकुण्ड दुर्गा, तिवारीपुर, जटाशंकर अधिंयारीबाग, तरंग, हिमायूपुर, 33 के0वी0 रानीबाग में कार्यों के दृष्टिगत 13 व 14 अगस्त को 11 से 3 बजे तक महेवा ट्रसंपोर्टनगर, लालडिग्गी से सूरजकुण्ड पुरानी लाइन के कार्य के दृष्टिगत 16 व 127 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक दुर्गावाड़ी, तिवारी, सूरजकुण्ड, लालडिग्गी क्षेत्र, राजेन्द्रनगर में इण्डस्ट्रीयल स्टेट उप केन्द्र पर कार्यों के दृष्टिगत 17 एंव 18 अगस्त को 11 बजे से 3 बजे तक राजेन्द्रनगर इण्डस्ट्रीयल स्टेट तथा 33/11 के0वी शाहपुर से पुराने 33/11 केवी उप केन्द्र राप्तीनगर को जोड़ने के दृष्टिगत 20 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक, पादरी बाजार, लक्ष्मीपुर, जंगल धूषण आदि मोहल्लों की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।