हरदोई। हरदोई ज़िले के कस्बा पाली में प्रसिद्ध मंदिर मां पथवारी देवी मंदिर प्रांगण में 22.3.2018 गुरूवार को नौवे विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आए हुए टी सीरीज ऑडियो के गायक रामकुमार (लक्खा) ने माता के भजनों के माध्यम से समा बांध दिया जिसके बाद माता के भक्त झूमने लगे वहीं कुछ दर्शक भाव भक्ति रस में मंत्रमुक्त विभोर हो गए।
मंदिर प्रांगण में हो रहे विशाल जागरण के मुख्य कलाकार गायक रामकुमार (लक्खा) ने पहले रामचरितमानस की अनोखी चौपाई सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद एक से एक भेंट सुनकर लोगों के दिलों को भाव विभोर कर दिया जिसको सुनकर भक्तजन नाचने को मजबूर हो गए । जिसके बाद लक्खा ने भोले–ओ-भोले,वो रूठा दिल टूटा,मेरे यार को मिला दे,वो प्यार फिर जगा दे”। “करले तू दीदार शेरोवाली का,सेवक है संसार पहाड़ों वाली का”।”अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है”। लगभग 3 घंटे तक राम कुमार (लक्खा) ने भक्ति संगीत सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया।
जिसके बाद कानपुर से आई हुई रश्मि शुक्ला ने” मैया का मंदिर सुहाना लगता है भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है”। व शाहजहांपुर से आयी वैशाली आरक्रेष्टा एवम जागरण पार्टी द्वारा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलाकांत बाजपेई, थानाध्यछ डी पी सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल से विधिवत पूजन कराकर जागरण की शुभारम्भ किया गया ।
शाहजहांपुर के गायक विशाल नादान ने सर्वप्रथम गणेश वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर शुरुआत की। कानपुर से आयी रश्मी ने “तेरी हो रही जै-जैकार मैया जी मेरे कीर्तन में”।”दिल दीवाना हो गया-दिल दीवाना हो गया,देखकर सुंदर नजारा दिल दीवाना हो गया”।भजन प्रस्तुत कर समां बंधा।पंतवारी देवी मंदिर कमेटी के श्री अजय गुप्ता,अनूप बाजपेई ,अनमोल बाजपेई, सचिन अवस्थी, लल्ला अवस्थीउमेश बाजपेई, उमेश रश्तोगी, बबलू गुप्ता, गुड्डू बाजपेई, बिनीत तिवारी , कुलदीप रावत,चंकी पाण्डेय,रामू मिश्रा आदि सभी सदस्यों के द्वारा सभी मुख्य अथितियो व दिल्ली से आए गायक रामकुमार लक्खा को चुनरी ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।