थानेदारों ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की।
गोरखपुर। ईद-उल फितर को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। ईद की नमाज के दौरान जहां ड्रोन से निगरानी की जाएगी वहीं जमीन पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सुरक्षा की अपनी तैयारियां पूरी कर ली।
इन रोडों पर छह घण्टे तक वाहनों की नो एंट्री
त्यौहार में कोई किसी तरह की खलल न डाले इसके लिए मिलीजुली आवादी वाले इलाकों में पुलिसवालों ने पैदल गश्त कर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया। वहीं थानेदारों ने पीस कमेटी की बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। ईद की नमाज के दौरान कुछ इलाकों में सुबह छह बजे से 12 बजे तक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
ईद की नमाज सुबह आठ से 12 बजे तक शहर के विभिन्न मस्जिदों और जामा मस्जिद में अदा की जाएगी। इसमें भारी संख्या में पुरुष और बच्चे शामिल होंगे। नमाज के अवसर पर पुलिस की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जाएगी। भारी संख्या में फोर्स के अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। ईद उल फितर की नमाज के अवसर पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के विभिन्न सड़कों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। जबकि कुछ जगह ट्रैफिक डायवर्ड रहेगा।
यहां नहीं जा पाएंगे वाहन
-जामा मस्जिद घण्टाघर से शाहमारुफ रोड पर
-अलहदादपुर से घण्टाघर रायगंज होते हुए जाने वाले रोड पर
-नार्मल टैक्सी स्टैंड से घण्टाघर रोड पर
-रेती चौराहा से घण्टाघर जाने रोड पर
-इलाहीबाग चौराहे से बहरामपुर बंधा रोड पर
-टीपीनगर तिराहे से नार्मल टैक्सी स्टैंड वहां से तुर्कमानपुर व घण्टाघर एवं घोष कम्पनी रोड पर
-करमचंद चौराहे से बहरामपुर जाने वाले रोड पर।
यहां रहेगा डायवर्जन
-बरफखाना से भारी वाहनों को शहर में आने पर रोक रहेगी। उन्हें लाल डिग्गी बंधा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
-अलीनगर चौराहे से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौराहा या तरंग टाकिज की ओर से निकाला जाएगा। वहीं जटाशंकर की तरफ से हजारीपुर की तरफ आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
-हुमायूपुर ओवरब्रिज, तरंग चौराहा से अलीनगर की ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
-गोरखनाथ ओवरब्रिज के ऊपर से सवारी गाड़ी को गोरखनाथ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
-फरेंदा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें बरगदवा चौकी तिराहे से फर्टिलाइजर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वे वाहन खजांची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
-फरेंदा की ओर जाने वाले सवारी वाहन स्टेशन, सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज, जेलबाईपास, पादरी बाजार चौराहा, खजांची होते हुए बरगदवा होकर जाएंगे।