गोरखपुर। बरहलगंज इलाके के लखना पार गांव में पेड़ से लटकती दिव्या रामप्रीत 52 की लाश मिली पर जमीन को छू रहा था आशंका है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है घटना की सूचना पर एसपी क्राइम आलोक सरमा एसपी दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामप्रीत लखना पर गांव में ससुर रघुवंश रघुवर दास के यहां निवासी पर रहते थे वह गगहा के मिश्रौली गांव के मूल निवासी थे रामप्रीत के साथ उनकी दो बेटी बहु सरिता वह एक बेटा रहते थे पत्नी मिश्रौली में रहती थी रामप्रीत की बड़ी लड़की बबीता ने बताया कि बीती रात 10:00 बजे वह घर पर भोजन कर रहे थे इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी की कॉल आए और वह भोजन छोड़ कर बाहर निकल गए काफी देर तक घर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की भोर में 4:00 बजे गांव के ही पेड़ में लटका उनका शव दिखाई दिया ।
100 मिलने की खबर से गांव में खलबली मच गई ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे पूछताछ और छानबीन किया एसपी क्राइम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी