गोरखपुर। बिजली विभाग के निजीकरण किए जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों ने सोमवार की सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक काम करने के बाद 3 घंटे कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है 27 मार्च को बिजली विभाग के सभी संगठनों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है।
सरकार ने 5 जिलों में बिजली विभाग का निजीकरण करने का प्रस्ताव रखा है इसमें गोरखपुर भी शामिल है खबर के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का गुस्सा सामने आ गया है पूरे दिन बिजली विभाग के सभी संगठनों ने कार्य बहिष्कार कर मोदी प्रमुख अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया संगठन के अलावा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार निजी कंपनी को इतनी सुविधाएं प्रदान करने को तैयार है तो इससे बेहतर होता कि सभी जिलों में इसी तरह से अलग-अलग सप्लाई के लिए व्यवस्था करती।