बिजली विभाग ने चलाया “चोरी रोको अभियान”, कसा शिकंजा 23 लोगों पर दर्ज हुई FIR

बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान रेड मास के अंतर्गत विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, 23 लोगों को पकड़ा दर्ज हुई FIR

अलीगढ़,खैर। बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान रेड मास के अंतर्गत विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा कस्बा खैर के कई मोहल्लों में सुबह 5:00 बजे चेकिंग अभियान कर कटिया डालकर चोरी करते हुए 23 लोगों को पकड़ा FIR की कार्यवाही सुनिश्चित की।

सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए विद्युत विभाग हुआ सक्रिय। विद्युत विभाग के ई एक्स एन, चंदन प्रकाश, एसडीओ अरविंद कुमार, अवर अभियंता गजराज सिंह के नेतृत्व में लगभग 10 जे.ई. 15 लाइन मैन और लगभग 5 पुलिसकर्मियों के साथ सुबह 5:00 बजे कस्बा खैर के ब्लॉक कॉलोनी मोहल्ला चोकड़ात मोहल्ला शराफान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लोग सोते रहे विद्युत कर्मी अपना काम करते रहें वहीं कई अन्य मोहल्लों में भी छापेमारी कर 23 लोगों को रात्रि में कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और सभी के खिलाफ FIR दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई है।

ई एक्स एन चंदन पांडे ने बताया कि यह सरकार का अभियान है अक्टूबर तक चलेगा “चोरी रोको अभियान” में सभी उपभोक्ता को लाभ मिलेगा और लोग चोरी से बचने लगेंगे राजस्व भी बढ़ेगा वही इस अभियान को हम आगे तक भी चलाएंगे।