निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने लोगो के घर जाकर मांगा समर्थन

गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन लोगों के घरों तक पहुंच गया विद्युत् कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर पर्चे बांटे और निजी कंपनी की कार्यप्रणाली और इससे होने वाले दुश्वारियों की जानकारी देकर लोगों से सरकार के फैसले के विरोध में समर्थन मांगे।

जगह-जगह दीवारों पर भी पर्चे चस्पा किए गए समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आप लोग भी निजी व्यवस्था के बारे में जानकर उसका विरोध कर रहे हैं बिजली विभाग को निजी हाथों में दिए जाने का विरोध विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगातार कर रहे हैं। 6 दिनों से वह कार्य बहिष्कार करते हुए महदीपुर स्थित मुख्य अभियंता दफ्तर पर धरना दे रहे हैं।

मीटर रीडिंग की व्यवस्था पहले से निजी हाथों में

समिति के सदस्यों ने कहा कि मीटर रीडिंग की व्यवस्था तो बहुत पहले ही निजी हाथों में सौंप दी गई है मगर किसी उपभोक्ता के घर सही समय पर बिजली बिल नहीं पहुंच पा रहा है कई जिलों में खामियां भी रहती हैं जिसे दुरुस्त कराने के लिए उपभोक्ताओं के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।