निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया
गोरखपुर। बिजली महकमे के निजीकरण का विरोध बढ़ता ही जा रहा है सरकार के इस फैसले के विरोध में बिजली कर्मियों के जारी कार्य बहिष्कार को अब दूसरे संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने 27 मार्च तक चलने वाली हड़ताल को अनिश्चितकाल तक जारी रखने का फैसला लिया।
इस प्रदर्शन के कारण बिजली विभाग के सभी दफ्तर एक हफ्ते से बंद चल रहे हैं इस कारण महकमें को अब तक लगभग 8 करोड रुपए की चपत लग चुकी है मोहदीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया इसमें दूसरे संगठनों के करीब 2000 कर्मचारी भी शामिल हुए और उन्होंने प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया ।
संघर्ष समिति के सचिव बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक के प्रदर्शन में अधिक रहे प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है मगर जिला प्रशासन प्रदर्शन की को खत्म कराने के लिए जोर जबरदस्ती कर रही है