गोरखपुर। रविवार को ऊंचवां स्थित आइडियल मैरेज हाउस में ‘महफिले मिलाद शरीफ’ का प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि जिस घर में इल्म की दौलत होती है वह घर जहालत के अंधेरों से हमेशा दूर रहता है। उन्होंने सभी से दुनियावी इल्म के साथ दीनी इल्म हासिल करने पर जोर दिया। शेख झांऊ मस्जिद के इमाम मौलाना फैजुल्लाह कादरी ने कहा कि सभी को मेहनत व लगन के साथ इल्म हासिल करना चाहिए। इल्म ऐसी दौलत है जिसे कभी इंसान से जुदा नहीं किया जा सकता। इस दौरान 17 साल की उम्र में मुकम्मल कुरआन शरीफ याद करने वाले हाफिज अनवर रशीद सिद्दीकी को तोहफों व दुआओं से नवाजा गया।
इस मौके पर जावेद अहमद सिद्दीकी, फरुख जमाल, मौलाना गुलाम दस्तगीर, कारी अंसारुल हक, रईस अनवर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।