अवैध अतिक्रमण करने वालो पर चला अधिशासी अधिकारी का हंटर

बार-बार चेतावनी देने के बाबजूद नहीं हटाया गया अतिक्रमण

हरदोई,पाली। बार-बार चेतावनी देने के बाबजूद भी अतिक्रमण न हटाना कुछ दुकानदारों पर भारी पड़ गया। सोमवार को थानाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में तय सीमा के बाहर के अतिक्रमण को हटवाया।

नगर पंचायत द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने का दिया गया था निर्देश

नगर पंचायत द्वारा समाचार पत्रों व एनाउंसमेंट पे मुनादी के माध्यम से तय सीमा के बाहर तक अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों से खुद अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया था। यहां तक कि थाने पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में बीते रविवार तक अतिक्रमण हटाने को कहने के बाद सोमवार को नगर पंचायत द्वारा स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था।सोमवार को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह व अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पंचायत की जेसीबी ने सड़कों से अतिक्रमण को हटाया।

पुलिस गश्त के दौरान पुनः अतिक्रमण करने वालो पर भी रखेगी नज़र – धर्मेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष

पाली थाने से होते हुए रामलीला गेट से रूपापुर मार्ग से होते हुए पेट्रोल पम्प तक जो अतिक्रमण दिखाई दिया हटाया गया उसके बाद बापस बाजार में जेसीबी व सफाई कर्मियों द्वारा अतिक्रमण को हटवाया गया व नाली के वाहर किये गए अतिक्रमण को भी हटा दिया गया। अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान से सभी छोटे दुकानदार परेशान से दिखे। जो भी व्यक्ति अपनी दुकान के ऊपर टीन आदि डाले मिला उसे तुरंत हटवा दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम को पुलिस गश्त के दौरान यह भी देखेगी कि कही किसी दुकानदार द्वारा पुनः अतिक्रमण तो नही कर लिया गया है। अगर किसी दुकानदार द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो उसे दंडित किया जाएगा। नगर पंचायत अधिकारी ईओ अवनीश शुक्ल ने सफाई नायक पवन मिश्र व गुलजार को अतिक्रमणकारियों पर विशेष नज़र रखने का सख्त आदेश दिया है। इस दौरान गणेश मिश्र, अमरीष उपनिरीक्षक अशोक सिंह, अवधेश यादव ,नरेंद्र यादव, राम स्वदेश, ज्ञानू अवस्थी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।