चपरासी से बाबू के पद पर प्रोन्नति के लिए परीक्षा 28 मई को

परीक्षा के तत्काल बाद रिजल्ट घोषित कर साक्षात्कार के बाद पदभार भी ग्रहण करा दिया जाएगा

गोरखपुर। विवि प्रशासन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी चतुर्थ श्रेणी से बाबू के पद पर प्रोन्नति के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। विवि की कमेटी ने परीक्षा तिथि 28 मई प्रस्तावित की है। परीक्षा के तत्काल बाद रिजल्ट घोषित कर साक्षात्कार के बाद पदभार भी ग्रहण करा दिया जाएगा।

विवि में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की प्रोन्नति की प्रक्रिया लंबे समय बाद पिछले साल से शुरू हुई है। इस बार भी परीक्षा व साक्षात्कार से प्रोन्नति की प्रक्रिया तय की गई है। चयन कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें शुचिता का ध्यान रखते हुए विवि के बाहर से भी सदस्य नामित होंगे। परीक्षा की तिथि प्रस्तावित कर दी गई है। चयन कमेटी की गठन होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विवि में मौजूदा समय 50 के आस पास चतुर्थ श्रेणी तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति के लिए दावेदार हैं। इनकी लिखित परीक्षा के साथ ही टाइपिंग की परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। तब प्रोन्नति पाने वाले कर्मचारियों की सूची जारी की जाएगी।

डीडीयू में नए कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है। विवि प्रशासन इस बार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाला था मगर तब तक शासन से निर्देश आ गया कि कर्मचारियों की नियुक्ति राज्य सरकार की ओर गठित कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। शासन के निर्देश पर विवि प्रशासन ने रिक्तियों की संख्या भी शासन को भेज दी। पिछले कार्यसमिति की बैठक में इस पर आपत्ति आ गई।

विवि प्रशासन ने तय किया अपनी आपत्तियां शासन में मजबूती से दर्ज कराएगा। डीडीयू कर्मचारी संघ के अनुसार शासन में केवल डीडीयू ने ही बल्कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों में आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसमें पेंच यह है कि राज्य कर्मचारियों की भांति राज्य विवि के कर्मचारियों की सेवा नियमावली नहीं है, इसलिए यदि आयोग से नियुक्तियां होनी हैं तो पहले सेवा नियमावली बननी होगी।