यातायात विभाग की शानदार मुहिम, स्कूलों में छात्रों को कर रहे जागरूक

गोरखपुर। सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के उदेश्य से एडीजी यातायात के निर्देश पर स्कूलों में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात विभाग की टीम हर रोज दो से तीन स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।  टीएसआई जगनारायण अपनी टीम् के साथ तुलसीदास इंटर कालेज और कस्तुरबा बालिका विद्यालय खोराबार में जाकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

टीएसआई जगनारायण ने बच्चों को ट्रैफिक की परिभाषा बताया कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए परिवहन साधन का उपयोग करना ट्रैफिक व्यवस्था में आता है। ट्रैफिक के तीन भाग होते हैं। ट्रैफिक एजुकेशन, ट्रैफिक इंजीनियरिंग और ट्रैफिक व्यवस्था है। पहले छात्र जब सड़क पर जाएं उन्हें दाएं, बाएं और फिर दाएं देखकर ही आगे बढ़ना चाहिए।

इसके साथ ही जब जेब्रा क्रासिंग पर जाएं तो उसे क्रास न करें, जब तक सिग्नल चालू न हो। इसके साथ छात्रों को यातायात सिग्नल के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को अपने अभिभावकों को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को पालन करने के साथ हेलमेट का प्रयोग कर मार्ग दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़ा को कम किया जा सकता है। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहें।