दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, आरा मशीन को किया आग के हवाले

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया, मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स बल तैनात है और मामला शांत है।

गाजीपुर। थाना कोतवाली गाजीपुर के गौसपुर बुजुर्गा गावं में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स पहुंची और लोगो समझाकर मामला शांत कराया। वही बीती रात में कुछ लोगो ने आरा मशीन को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया और 20 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दिया। फ़िलहाल मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स बल तैनात है और मामला शांत है।

वही पुलिस अधीक्षक ने बताया की इससे पहले घटना की शुरुआत छोटे से झगड़े से हुई थी। पानी का छीटा पड़ने से झगड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर कुछ लोगो ने आपस में गुटबाजी किया और बीती रात में गावं में कुछ लोग इकठ्ठे हुए और बवाल करने की कोशिश किया। पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और जो उपद्रवीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है, जिसमे पुलिस ने चार लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया और 20 लोग नामज़द है। जिनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही है, जिन लोगो के बीच झगड़ा हुआ था वो एक ही वर्ग के है।