लोकसभा का चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी विधायको ने किसानो को लुभाना शुरू कर दिया है और तमाम तरीके के खेती से सम्बन्धित अनुदान के बारे बताया जा रहा है।
गाजीपुर। 2019 लोकसभा का चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी विधायको ने किसानो को लुभाना शुरू कर दिया है और तमाम तरीके के खेती से सम्बन्धित अनुदान के बारे बताया जा रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा गाजीपुर जिले के आरटीआई सभागार में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी की सदर विधायक संगीता बलवंत रही। वही सदर विधायिका ने गोष्ठी शुरू करने से पहले दीप प्रजलित किया और किसानो को खेती के बारे बताया साथ ही विधायिका ने किसानो से अपील किया कि केला और अमरुद की खेती करे इसमें अनुदान भी मिलेगा। जिससे किसानो को खेती करने में कोई दिक्कत नही होगी और केला व अमरुद की खेती करने में किसानो को लाभ भी होगा और अच्छे दामो में बेच भी सकेंगे।
इस मामले में विधायिका ने बताया की आज गाजीपुर में कृषको की दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी में किसानो के लिए ऐसे विषयों लाया गया है जिसमे किसान अच्छी खेती कर सकेंगे। और प्रधानमंत्री का जो सपना है की 2022 तक किसानो की आय को दोगुनी किया जाये। जिस तरह से किसानो को बताया जा रहा है उस तरीके से किसान खेती करे तो वाकई 2022 तक किसानो की आय दोगुनी हो जाएगी। आज इस गोष्ठी में किसानो को यही बताया जा रहा है की उन्हें अनुदान भी मिलेगा उन अनुदान के साथ ही केला और अमरुद की खेती करने के लिए विभाग द्वारा अनुदान मिलेगा। जो किसान केला और अमरुद की खेती करना चाहेंगे वो अनुदान के माध्यम से केला अमरुद की खेती करे और अपनी पैदावार को अच्छी बना सके।