रविवार रात्रि शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्याओं का सिलसिला थमनें का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार रात्रि शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से शरीर पर कई वार कर हत्या कर दी गई है| जिसका शव सोंमवार सुबह गांव के लिए जाने वाली पुलिया के नीचे पडा मिला है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया गया है। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
युवक के शरीर पर चोटों के निशान साथ साथ सिर पर धारदार हथियार से वार किये जाने के भी थे निशान
पुलिस के अनुसार, थाना तिलहर क्षेत्र के गांव बरहा मोहब्बतपुर निवासी अरविंद कुमार वर्मा (32) रविवार रात्रि 8 बजे अचानक गायब हो गया था परिजनो ने रात भर उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ अता पता नही चला, सोंमवार दोपहर लगभग एक बजे ग्रामीणो ने अरविंद की लाश को बरहा मोहब्बतपुर और इटौआ की ओर जाने वाली पुलिया के नीचे पड़ा देखा युवक के शरीर पर चोटों के साथ साथ उसके सिर पर भी किसी धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे। ग्रामीणो ने परिजनों व पुलिस को खबर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछ ताछ की और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद विवाद, इस दौरान सभी लोगो ने अरविन्द को दी थी जान से मारने की धमकी – मृतक का भाई

मृतक के भाई ने बताया की कल दोपहर अरविन्द का गांव के ही सन्जु, भुवनेश, दिनेश आदि से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान सभी लोगो ने अरविन्द को जान से मारने की धमकी भी थी विवाद होने के बाद अरविन्द जब घर नही पहुंचा तो उसकी तलाश शुरु की लेकिन उसका पता नही चल सका भाई का आरोप है। की विवाद के बाद इन्ही लोगो ने उसकी हत्या कर दी और शव को पुलिया के नीचे डाल दिया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया की परिजनों ने राजपाल, सन्जु, भुवनेश तथा दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।