बहसीपना – बहसी पिता ने 3 बच्चों के साथ खुद की काटी हाथ की नस, मचा कोहराम

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बख्तियार मोहल्ला के भरपुरवा टोला में एक बहसी पिता ने 3 बच्चों के हाथ की नस काट ली, इसके बाद उसने खुद के हाथ की भी नस काट ली बच्चों की चीख पुकार सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने सभी को पास के प्राइवेट नर्सिंग होम में दाखिल कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, यहां से तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है पिता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

बख्तियार मोहल्ला निवासी अब्दुल जफर मजदूरी करता हैं पत्नी और तीन बच्चों के साथ व किराए के मकान में रहता हैं बीती रात में काम से लौटे और पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया पत्नी से विवाद बढ़ने पर घर में रखे चाकू से अदनान( 7) फरहान(4 )और बेटी नीहाल (2) के हाथ की नस काट दी,तीनों को तड़पता देख पत्नी खुद की जान बचाते हुए वहां से फरार हो गई इसके बाद अब्दुल जफर ने अपनी नस काट ली घटना की सूचना पर तिवारीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।