गोरखपुर। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में सोमवार को हुजूर ताजुश्शरिया हजरत मुफ्ती अख्तर रजा खां अजहरी मियां अलैहिर्रहमां के इसाले सवाब के लिए फातिहा ख्वानी व कुल शरीफ की रस्म हुई। शिक्षकों ने हुजूर ताजुश्शरिया की जिंदगी व दीनी खिदमात पर रोशनी डाली।
इस मौके पर मदरसे के प्रिंसिपल हाफिज नज़रे आलम, कारी मो0 अनीस, कारी मो0 सरफुद्दीन, मुफ़्ती अख्तर हुसैन, हाफिज रेयाज़ अहमद, हाफिज अबू अहमद, हाफिज मो0 कासिम, सूफी निसार अहमद, मौलाना मो0 इदरीस, मौलाना मो0 रेयाज़ुद्दीन, मो0 आज़म, नवेद आलम, मो0 नसीम, हाशिम, हाफिज महमूद रजा, इमरान , हाफिज इमामुद्दीन, हाफिज रहमत अली, अख्तर रजा आदि सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।