गोरखपुर । सिनेमा रोड पर सिगरेट एजेंसी के सेल्समैन के शर्ट पर कीचड़ फेंककर जालसाजों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिया। गंदगी साफ करने के बाद सेल्समैन की नजर जब झोले पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बेनीगंज इलाका निवासी पवन शाह सिगरेट एजेंसी में सेल्समैन के रूप में काम करते हैं। वह रोजाना पान की दुकानों पर सिगरेट की सप्लाई देने जाते है और रुपयों की वसूली भी करते हैं। पवन विजय चौक स्थित कुशवाहा पान भंडार से रुपये लेकर आगे बढ़े थे कि कुछ बाइक सवार आए और पीछे कीचड़ लगे होने की बात कही। वह वहीं पर झोला रखकर पानी लेने लगे। चंद सेकेंड बाद ही उनकी नजर पड़ी तो झोला गायब हो गया था जिसमें 50 हजार रुपये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।