बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के स्कैन सेंटर में लगी आग
गोरखपुर । बीआरडी मेडिकल कालेज में हादसों का चोली दामन का साथ हो गया है आये दिन यहां कोई नई घटना घट जा रही है। अभी बीते दो माह में दो बार आग लग चुकी थी।कि आज सुबह करीब 10:45 बजे जब सिटी स्कैन के एसी में अचानक से आग लग गई। इस अचानक लगी आग से मेडिकल कालेज में अफरातफरी मच गई।
लोगो के प्रयास और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की एक गाड़ी अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है।
एडीएम के साथ अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है की आग लगने का असली कारण क्या था।