शार्ट सिर्किट से दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ राख

हरदोई । थाना पाली के अंतर्गत रूपापुर चौराहे के निकट बीती रात एक दूकान में अचानक से दूकान में आग लग गई । जिससे लाखों का सामान व ४० हज़ार की नगदी जलकर राख हो गई।
बन की डांढ़ी मजरा कनकापुर पोस्ट मुंडेर निवासी राजेश पुत्र श्री जगदीश की इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल का सामान व पेप्सी बेचने का काम करता है।

राजेश बहुत समय से अपनी दूकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।सोमबार की रात अचानक किसी कारणवश से दूकान में आग लग गई देर रात चौकी प्रभारी द्वारा दुकानदार को सूचना दी गई जिसके बाद लघभग 1 बजे राजेश ने दूकान खोलकर देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी दूकान में अंदर ही अंदर सारा सामान जलकर ख़ाक हो चुका था । आस पास के लोगों का मानना है कि आग बिजली के शार्ट सिर्किट से लगी है। आगजनी में हुए नुक्सान का आंकड़ा लगभग 6 लाख रूपए लगाया जा रहा है। दुकानदार राजेश के बताने के मुताबिक़ 2 लैपटॉप,1 फ्रीज़,इलेक्ट्रॉनिक का सभी सामान व कोल्ड्रिंक की बोतलें जलकर राख हो गई । राजेश दुकान मालिक का हाल बेहाल है। घटना की सुचना पाली पुलिस को दे दी गई है।