एंटी करशन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया और कानूनगों के हाथ को पानी में डाला तो पानी का रंग गुलाबी हो गया।
गोरखपुर । गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा तहसील में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एक सरकारी घूसखोर मुलाजिम को पांच हजार रुपये लेते हुए रंगे हाँथ दबोच लिया। घूसखोर मुलाजिम तहसील चौरीचौरा का कानूनगो है जमीन की पैमाइश के बाद फील्ड बुक बनाने के लिए पांच हजार रुपये घुस मांगा था।
पूरा मामला जाने
चौरीचौरा तहसील अन्तर्गत झंगहा क्षेत्र के हरैया निवासी उमेश गुप्ता ने एंटी करप्शन अधिकारी से राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) रामलौट सिंह द्वारा जमीन की पैमाइश कर देने के बाद फिल्ड बुक बनाने को लेकर पांच हजार रूपये मांगने की शिकायत किया था।
ऐसे हुये गिरफ्तार
दोपहर में टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी पांडेय के नेतृत्व में एंटी करशन टीम चौरीचौरा तहसील पहुंची। जहां टीम ने दो हज़ार के 2 नोट एवं पांच पांच सौ के 2 नोट पर विशेष रंग लगाकर शिकायतकर्ता को देकर कानूनगो के पास भेज दिया। शिकायतकर्ता उमेश जब कानूनगो रामलौट के पास पहुंचा तो वह काम करने के बदले रिश्वत वाला पांच हजार रूपये की मांग किया और ज्योंही शिकायतकर्ता ने कानूनगों के हाथ में रिश्वत की रकम थमाया त्योंही एंटी करशन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया और कानूनगों के हाथ को पानी में डाला तो पानी का रंग गुलाबी हो गया।
टीम ने कानूनगो को गिरफ्तार करने के आवश्यक कार्रवाई कर चौरीचौरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
कार्रवाई में शामिल एंटी करप्शन टीम
एंटी करप्शन टीम में टीम प्रभारी जे.पी पांडेय के अलावा ए.के सिंह,शैलेंद्र राय, चंद्रभान मिश्र, पुनीत कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।