बाढ़ सुरक्षा सम्बन्धित कार्य समय से होंगे पूरे, धन की नही होगी कमी – धर्मपाल सिंह, सिचाई मंत्री

पुरानी नदियो को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश की 8 नदियो का किया गया चयन जिसमें गोरखपुर की अम्मी नदी भी शामिल

गोरखपुर। 18 जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि राशन कार्ड बनवाने, पेंशन प्रपत्र भरवाने का कार्य प्राथमिकता पर करें। इसके लिए उन्होंने सीडीओ को अधिकृत किया है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि डाक्टर संवेदनशीलता से मरीजो की सेवा करें। प्रत्येक दशा दवाये उपलब्ध करायी जायें ताकि उन्हे बाहर से खरीदना न पड़ें। अधिकारी प्रतिनिधियो का फोन अवश्य उठायें।

उन्होंने सदन के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया कि बाढ़ सुरक्षा सम्बंधी कार्य समय से पूरे किये जायेगें। धन की कमी नही होने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मलौनी बांध के मजबूती के लिए 62 करोड़, हाबर्ट बांध के लिए 29 करोड़ रू0 जारी हो गये है तथा काम भी हो रहा है। हाबर्ट बांध के 11 रेगूलेटर ठीक कराये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि पुरानी नदियो को पुर्नजीवित करने के लिए प्रदेश की 8 नदियो का चयन किया गया है। जिसमें गोरखपुर के अम्मी नदी को लिया गया है। इसे प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से गहरा एवु साफ सुथरा किया जायेगा। जिले के 628 तालाब , पोखरो को राजकीय नलकूपो से पानी भरवाया गया है।
उन्होंने दुग्ध विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि दुग्ध समितियो की संख्या बढ़ायी जाये। उन्हे दुग्ध उत्पादन का उचित मूल्य दिलाया जायें।

जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने सदन को आश्वस्त किया कि प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारी योजना का क्रियान्वयन करेंगे तथा जिले को आदर्श जिला बनायेगे। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबूलाल ने किया तथा सीडीओ अनुज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में समिति की उपाध्यक्ष/ जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव, विधायक संगीता यादव, विपिन सिंह, शीतल पाण्डेय, एमएलसी सीपी चन्द्र, समिति के सदस्य गण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।