लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, 4 लुटेरे ग्रिफ्तार

बदमाशों ने 12 जुलाई की शाम को मानपुर-बंडा में लूट की घटना को दिया था अंजाम

पीलीभीत। पुलिस ने 12 जुलाई की शाम को थाना बिलसंडा के मानपुर-बंडा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मीरपुर-हीरापुर से 500 मीटर दूर नहर के पास से गिरफ्तार किया।

12 जुलाई की शाम ट्रक ड्राइवर से मानपुर रोड पर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी बिलसंडा पुलिस को मुखबिर के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि कई बदमाश मीरपुर हीरापुर गांव के पास लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने सिबुआपुर निवासी मुकेश पुत्र रामपाल, सत्यपाल पुत्र सालिगराम, चन्दन पुत्र ज्वाला प्रसाद और ओमप्रकाश पुत्र झम्मनलाल को सुनियोजित ढंग से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 और 15 बोर के दो तमंचे, तीन कारतूस, 2 चाक़ू भी बरामद किये। साथ ही पुलिस ने लुटेरों के पास से 12 जुलाई को लूटी गई नगदी और एक मोबाइल भी बरामद किया। पूछताछ किये जाने के बाद पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेज दिया है।