चार साल में मोदी सरकार ने विकास का सही प्रतिमान स्थापित किया – सुरेश खन्ना

केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर BJP ने की शनिवार को बुद्धिजीवी संगोष्ठी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से शनिवार को बुद्धिजीवी संगोष्ठी हुयी। संगोष्ठी में प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एनडीए के 336 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की शपथ ली।

मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में आम आदमी ने पिछले सरकार की अपेक्षा बदलाव महसूस किया

लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी विशेषता है। इसमें पांच साल के लिए चुनाव और संख्या बल के आधार पर सरकार का गठन किया गया। मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में आम आदमी ने पिछले सरकार की अपेक्षा बदलाव महसूस किया।

नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने। लाल किले से पहले संबोधन में स्वच्छता अभियान का आह्वान किया। खुले में शौच मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। 6000 करोड़ शौचालय बने। वित्तीय एवं प्रशासनिक ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

काशी को मन, क्रम, वचन से स्वच्छ रखें। हम बुद्धिजीवी की जिम्मेदारी है कि मोदी जैसे संत का समर्थन करें। उन्हें ऊंचाई पर पहुंचाएं। इस मौके पर इंजीनियर, डाक्टर, सीए, आर्किटेक्ट, वकील आदि बुद्धिजीवियों को बुलाया गया।

महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, विधायक रवींद्र जायसवाल, सुरेंद्र नारायण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी अशोक धवन आदि सम्मेलन में शामिल रहे।

वाराणसी के विकास को प्राथमिकता पर रखते हुए यहां 30 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गईं

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि चार साल में मोदी सरकार ने साफ नीयत, सही विकास का प्रतिमान स्थापित किया है।

राष्ट्र निर्माण के साथ आम जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं और उनका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराया। वाराणसी के विकास को प्राथमिकता पर रखते हुए यहां 30 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गईं।

केंद्र सरकार ने 966.11 करोड़ की लागत से वाराणसी में अब तक 271 कार्य पूरे कराए हैं।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने 966.11 करोड़ की लागत से वाराणसी में अब तक 271 कार्य पूरे कराए हैं। 8513.59 करोड़ की लागत से 69 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। बाकी परियोजनाओं को भी मूर्तरूप देने की प्रक्रियाएं तेजी से पूरी कराई जा रही हैं। इन सभी परियोजनाओं के जरिए धर्म-तीर्थ, संस्कृति के साथ ही आज विकास के नजरिए से दुनिया में काशी की नई पहचान बन रही है।

ह्दय, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, जायका, सीवर, जलसंपूर्ति, फसाड लाइटिंग, स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री जन धन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री उज्जवला, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य योजना सहित कई अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास के अपने नारे को हकीकत में बदला है।

उजाला-उन्नति, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, दिव्यांग, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ जैसी योजनाओं ने देश में आम जन सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य, कारोबार और तरक्की की नई राहें खोली हैं।

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनवरी में कुंभ के आयोजन से पहले गंगा में गिरने वाले नाले और सीवर को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। नमामि गंगे योजना के तहत 30 प्रोजेक्ट बनाए गए हैं।

इनमें से 17 पर काम चल रहा है जबकि 13 अभी टेंडर प्रक्रिया में हैं। मंत्री ने काशी में गंगा की बदहाली का सवाल उठने पर जल्द पानी छोड़े जाने की बात भी कही। शहर में छुट्टा पशुओं के हमले का सवाल उठने पर बताया कि कान्हा उपवन का निर्माण कराया जा रहा है।