चार साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, बेटी की हालत देख मां की हालत खराब

बच्ची को कैसे चोट लगी है यह रहस्य बना हुआ है?

गोरखपुर। गोरखपुर में चार साल की मासूम बच्ची से बीती रात हैवानियत सामने आई है। सिंचाई विभाग के नलकूप खण्ड द्वितीय कार्यालय की गैलरी में वह बेहोशी की हाल में मिली। गले और सिर पर कई जगह धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रह है। वहीं बच्ची की हालत देख उसकी मां की हालत भी खराब हो गई। गर्भवती मां को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया है। वह अपनी बेटी को लेकर चिंतित है। बार-बार उसकी हालत के बारे में डॉक्टरों से पूछ रही है।

बीती रात में गायब हो गई थी 4 साल की मासूम बच्ची

रात 12 बजे के करीब पिता की नींद खुली तो बेटी गायब थी। पति-पत्नी परेशान हो गए। तलाश करते हुए पचास कदम की दूरी पर स्थित नलकूप खण्ड द्वितीय कार्यालय की गैलरी में बेटी को बेहोशी की हालत में पाए। सिर और गले से खून बह रहा था। बेटी के पास पत्नी को छोड़कर पीडित पिता रेल म्यूजियम के पास स्थित मंदिर गया और वहां मौजूद सिपाहियों को सूचना दी।

सिपाही मौके पर पहुंचे तथा 108 नम्बर गाड़ी बुलाकर बच्ची को रात में जिला अस्पताल ले जाया गया। बच्ची को रात में ही जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया। लेकिन रविवार को बच्ची की फिर तबीयत खराब हो गई जिसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेटी की हालत देख गर्भवती मां ने असमय बच्चे को दिया जन्म 

वहीं दूसरी ओर बेटी की हालत देख उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई वह गर्भवती थी। उसे महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। वह अभी होश में नहीं आई है। उसके सिर और गले में कैसे चोट लगा यह सवाल बना हुआ है। रविवार की शाम को बच्ची के बारे में जानकारी करने कैंट इंस्पेक्टर मनोज पाठक जिला अस्पताल पहुंचे। महिला डाक्टरों की जांच में बच्ची के साथ किसी गलत हरकत की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली हालांकि वह बच्ची को जानलेवा चोट कैसे आया वह इसकी जांच कर रही है।