मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया में हुआ खत्मे कुरआन प्रोग्राम
गोरखपुर। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में तालीम हासिल कर रहे चार छात्रों 16 वर्षीय मो. अलकमा, 15 वर्षीय मो. गुलाम जिलानी, 16 वर्षीय गुलाम अशरफ व 18 वर्षीय आफताब आलम ने कारी सरफुद्दीन की निगरानी में पूरा कुरआन पाक याद किया। इस खुशी के मौके पर मदरसे में बुधवार को खत्मे कुरआन पाक का प्रोग्राम हुआ। जिसमें मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कुरआन पाक की अजमत पर तकरीर की और दुआएं मांगी।
इस दौरान हाफिज नजरे आलम कादरी, नवेद आलम, मो. आजम, मौलाना मो. इदरीस, हाफिज अबु अहमद, मौलाना सलाउद्दीन, कारी अनीस आदि मौजूद रहे।