गोरखपुर । जालसाजों ने एक सर्राफ को मकान दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए। मकान नहीं दिला पाने पर रुपया मांगने पर वह जानमाल की धमकी देने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की। इसके बाद कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मुफ्तीपुर निवासी मनोज वर्मा की घंटाघर चौराहे पर श्याम कुमार, मनोज कुमार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। तीन साल पहले दुधही बाजार में स्थित मकान को खरीदने के लिए उन्होंने तिवारीपुर के सिधारीपुर निवासी पवन सिंह और उसके भाई पंकज से बातचीत की थी। मकान दिलाने का भरोसा देकर 18 किस्त में पवन और उसके भाई ने मनोज से 1.75 करोड़ रुपये ले लिए।
मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए तगादा करने पर टालमटोल करते रहें। मनोज का आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने पवन से इस संबंध में बातचीत की तो उसने पहचानने से इन्कार कर दिया। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। फोन करने पर काल रिसीव नहीं करता है।
दो दिन पहले मनोज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। उनके निर्देश पर पवन सिंह उसके भाई पंकज और अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जालसाजी कर रुपये हड़पने का और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।