महिला के खाते से जालसाजों ने ऑनलाइन खरीदी हीरे की अंगूठी, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, पुलिस ने धर दबोचा

जालसाजों ने महिला के खाते से आनलाइन करीब तीन लाख रुपये के सामान की खरीददारी की

गोरखपुर। दूसरे के खाते से करीब तीन लाख रुपये की आनलाइन खरीदारी करने के मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी क्राइम आलोक शर्मा, सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि स्नैपडील के माध्यम से लगभग तीन लाख रुपये की आनलाइन खरीदारी करने वाले जालसाज नवीन रिचर्ड व अभय डेनियल को घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन व 50 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानसाजो ने पूछताछ में बताया कि महिला का एटीएम जब डाक से आया तब ये लोग वहीं पर थे और उनके एटीएम से संबंधित सभी डिटेल अपनी मोबाइल में रख लिया। दोनों धीरे-धीरे उस खाते से आनलाइन खरीददारी करने लगे। खरीददारी किये गये सामान में डायमंड रिंग, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, माइक्रो बेव, हेयर ड्रायर, मोबाइल, घड़ी, लेदर जैकेट, साउंड सिस्टम आदि शामिल है।

नवीन रिचर्ड और अभय डेनियल शाहपुर थानाक्षेत्र के धर्मपुर इलाके के निवासी है और दोनों मित्र है। पुलिस ने इन दोनों के द्वारा खरीदे गये सामानों को बरामद कर लिया है।