गोरखपुर। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं वायरल कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को अब खैर नहीं नए आदेश के अनुसार पुलिस सोशल मीडिया के पोस्ट को निगरानी करेगी और आपत्तिजनक होने पर कड़ी कार्यवाही भी करेगी आईजी नीलाभ झा चौधरी ने रेन्ज के सभी एसएसपी एसपी को इस संबंध में आदेश जारी किया है सर्विलांस सेल को यह जिम्मेदारी दी गई है इसकी मॉनिटरिंग आईजी करेंगे।
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से अपराध बढ़ने लगे हैं किसी भी मुद्दे पर एक के बाद एक पोस्ट वायरल होने से पुलिस की परेशानी भी बढ़ रही है घटनाओं की सच्चाई जाने बगैर आक्रोश फूटने की दशा में कानून व्यवस्था प्रभावित ना होने पाए इसे लेकर पुलिस ने शक्ति शुरू कर दी है आईजी नीला झा चौधरी ने कहा कि सभी एसएसपी एसपी को पत्र लिखा गया है कि वह सर्विलांस सेल की मदद से नियमित निगरानी करें और कड़ी कार्रवाई करें जरूरत पड़े तो बार एसोसिएशन से संपर्क कर एक विधिक सलाहकार भी रखें ताकि उनकी मदद से आरोपियों की सजा दिलाई जा सके।