पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है
गोरखपुर। पीपीगंज छेत्र के जसवल चौराहे से बीती रात एक युवती के अपहरण एवं गैंग रेप की सूचना पर पहुची पुलिस ने जिम से अपहृत युवती एवं दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीपीगंज थानाछेत्र के जसवल चौराहे पर कुलभूषण जायसवाल (बदला हुआ नाम) का मकान है,जिसमे वह इलेक्ट्रिक की दुकान भी चलाते है।उनके बगल में निर्माणाधीन एक काम्प्लेक्स की छत पर उनकी 18 वर्षीय पुत्री सविता जायसवाल (बदला हुआ नाम)अपनी दो छोटी बहनों एवं दादी के साथ सोई थी।
पीड़िता के मुताबिक रात करीब बारह बजे शौच के लिए नीचे उतरी इसी बीच बगल में मौजूद जिम पर घात लगाए राजाबारी निवासी पंकज वर्मा ने अपने दो सहयोगियों प्रिंस जायसवाल(जिम मकान मालिक का बेटा)पुत्र रमेश जायसवाल,कुलदीप गौड़ पुत्र पप्पू गौड़ निवासी राजाबारी जसवल के साथ जिम में खींच ले गए और पहले पंकज ने मेरे साथ रेप किया मेरे चिल्लाने के बाद मुह में कपड़ा भर दिया जिसके बाद मै बेहोश हो गयी।करीब घण्टे भर बाद होश आया तब तक पुलिस पहुच चुकी थी।
उधर छत पर सो रही सविता की दादी की नींद खुली तो वो उसे ढूढते नीचे आ गयी और उसकी मां को बताया,काफी खोजबीन के बाद जब महिमा नही मिली तो उसकी माँ ने बेटी के अपहरण की सूचना डायल 100 को दी,सूचना मिलने पर शक के आधार पर डायल 100 पुलिस जिम पर पहुची लेकिन जिम का दरवाजा नही खुला,इसी बीच थानाध्यछ भी दलबल के साथ पहुचे तब जाकर दरवाजा खुला और पुलिस ने जिम के अंदर मौजूद सविता के साथ ही जिम संचालक के बेटे प्रिंस और साथी कुलदीप गौड़ को हिरासत में ले लिया जबकि मुख्य आरोपी पंकज वर्मा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
मंगलवार को सुबह पीड़िता और परिजन थाने पहुचे है और आरोपी पक्ष द्वारा लगातार कानूनी कार्यवाही न किये जाने का कुंछ प्रभावशाली लोग दबाव बनाने में जुटे है।
जबकि थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा मिली तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।