परीक्षा में जवाब के बजाए 100 व 200 के नोट मिले

गोरखपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में तेजी आ गई वित्तविहीन शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के कारण परीक्षकों की कमी तो नजर आए मगर नकल रोकने के लिए बरती गई सख्ती के चलते कई कापियों के सवाल के जवाब कम ही लिखे गए थे जिससे कॉपी जांचने में समय कम लगा कई कापियों में 100 और ₹200 के नोट नत्थी मिले इनके जरिए परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण करने का अनुरोध किया था।

6 परीक्षा केंद्रों पर 59 836 कॉपियां जांच की गई कार्य बहिष्कार और नवरात्र का पहला दिन होने के कारण 1627 परीक्षकों की जगह 1153 मूल्यांकन करने नहीं आए शिक्षकों की टोलियों का नेतृत्व करने के लिए लगाए गए डीपी है में से 202 उपस्थित हुए जबकि 87 अनुपस्थित रहे।