सहकारिता मंत्री ने “शिक्षा रथ” को दिखाई हरी झंडी’
बहराइच। शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के गगनभेदी नारों की गूंज तराई इलाके के जरवल ब्लाक में घाघरा घाट से शुरू हुई “शिक्षा रथ” वाहन रैली से सुनाई दी। ढोल-नगाड़ों के साथ परिषदीय स्कूलों में नामांकन के लिए प्रेरित करने निकली युवाओं की टोली से सजी वाहन रैली को प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले शिक्षा रथ के साथ अगुवाई कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की टोली घाघरा घाट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तप्पेसिपाह से जरवल रोड, जरवल कस्बा, बढौली, गण्डारा, कटका, नरोड़ा पैना, अरई उमरी के रास्ते पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरमौरा में शैक्षिक संवर्धन गोष्ठी के रूप में समाप्त हुई। वाहन रैली का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया तथा लोगों में रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
इससे पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट व उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा की देश की आर्थिक उन्नति के लिए समाज के निचले तबके को शिक्षा रूपी जल से सींचना होगा, जिसके लिए वर्तमान सरकार वचनबद्ध तथा क्रियाशील है। साथ ही एक जिम्मेदारी बच्चों के माता-पिता की भी है कि वह न सिर्फ अपने बच्चों का दाखिला कराएं, बल्कि उनकी दैनिक उपस्थिति पर भी ध्यान दें। नियमित रूप से विद्यालय जाकर शिक्षकों से अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी भी प्राप्त करते रहें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकांत सिंह, बीडीओ जरवल एसपी सिंह, बीईओ जरवल आरपी सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, शिक्षक नेता उबैदुर्रहमान, आसिफ अली, दारा सिंह, विनय सिंह, सुरेश सरोज, खलिकुज्ज्मा, शमसा कमर, समेत शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल रहे।