गोरखपुर-महाराजगंज फोरलेन निर्माण को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य – कमिश्नर समीक्षा बैठक

गोरखपुर। मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने आयुक्त सभागार में 50 लाख के उपर की लागत से बन रहे सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने जिले निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि गोरखपुर से महराजगंज फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है इसको दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

उन्होंने रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यशाला का काम आरम्भ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उप निदेशक अर्थ एंव संख्या को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किए गए सभी कार्यों का पूरा विवरण तैयार करें और जिन एजेंसियों के द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया है उनका स्पष्टीकरण लें।

उन्होंने जिलेवार निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पीएचसी घनौरा और राजकीय पालीटक्निक पुरैना का कार्य सितम्बर तक पूरा करें। उन्होंने सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे पुलों की प्रगति के बारे जानकारी ली। रीजनल स्टेडियम, स्पोटर्स कालेज, आइएएस, पीसीएस कोचिंग, महिला अस्पताल में बने एमसीएच विंग, प्रेक्षा गृह, सर्किट हाउस में बन रहे मिनी एनेक्सी, नौसढ़ बस अड्डा, चिड़ियाघर, गोरखपुर वाराणसी फोरलेन, गोरखपुर देवरिया फोरलेन की प्रगति के बारे में गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

इसके बाद मण्डलायुक्त ने गीडा और जीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गीडा में बैंक की स्थापना एंव विभिन्न सेक्टरों में विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने निर्देश दिया। उन्होंने यू.पी. सिडको के 4 काम काफी समय से अवशेष रहने पर यूपी सिडको के अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि गीडा में मानचित्र व अन्य कार्यों को आनलाइन किया जाए और लोगों से आनलाइन ही आवेदन लिया जाए।

उन्होंने आमी नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए एसटीपी लगाने के बारे में जानकारी ली। जीडीए की बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अवस्थापना निधि से जो भी कार्य अवशेष है उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए साथ ही कामर्शियल स्थानों पर स्वीकृत मानचित्र के अनुसार पार्किंग को चालू कराया जाए।

मण्डलायुक्त ने नगरनिगम तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में निर्देश दिया कि चौराहों के सुन्दरीकरण के कार्य को 15 जुलाई तक पूर्ण किया जाए और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे अधिकारियों की तैनाती करें जो पार्कों में जाकर यह देखें कि पार्कों में अवैध अतिक्रमण तो नही हो रहा है।

उन्होंने पार्कों एंव डिवाइडरों को रंगवाने तथा प्रमुख बाजारों को पालीथीन फ्री घोषित करने को भी कहा। उन्होंने कहा के बाजारों को पालीथीन फ्र्री घोषित करने के लिए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनको भी इससे जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ठेले वाले अपने ठेले के पास डस्टबिन रखें तथा कूड़ा उसी में फेके यह भी सुनिश्चित कराया जाए। अण्डरग्राउंड केबलिंग, सिटी बस योजना, फागिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की समीक्षा की।

उन्होंने रामगढ़ताल के पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि रामगढ़ताल जेट्टी के पास सफाई के लिए 10 कर्मी तैनात किए जा रहे हैं जो वहां सफाई करेंगे। बैठक में आईजी नीलाब्जा चैधरी, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, जीडीए वीसी अमित बंसल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एंव अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।