SBI में हुआ गोल्ड लोन घोटाला, बैंक कर्मचारी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

कम सोने को अधिक वजन और सोने की शुद्धता में गड़बड़ी कर फेराफेरी की है

गोरखपुर। चौरीचौरा के कुंदन मार्केट में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गोल्ड लोन घोटाला का मामला प्रकाश में आया है।शाखा प्रबधंक धर्मेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बैंक कर्मचारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक के रोकड़ अधिकारी प्रेम चन्द्र, रिकवरी सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के वंशबक पांडेय मिश्रा और बैंक के ज्वेलर्स रमेश जायसवाल ये तीनो मिलकर बैंक के बंधक रखने वाले गोल्ड लोन में गवन किया है।

चौरीचौरा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर बताया कि बैंक के रोकड़ अधिकारी प्रेम चन्द्र, रिकवरी सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के वंशबक पांडेय मिश्रा और बैंक के ज्वेलर्स रमेश जायसवाल ये तीनो मिलकर बैंक के बंधक रखने वाले गोल्ड लोन में गवन किया है। तीनो मिलकर कम सोने को अधिक वजन और सोने की शुद्धता में भी गड़बड़ी कर फेराफेरी की है। पुलिस ने इन तीनो के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।