बजट भी स्वीकृत,जल्द शुरू होगा निर्माण
गोरखपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बांसगाव संसदीय क्षेत्र की तीन सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
बेलदाड़— कठिनइयां मार्ग की लंबाई 22.90 किलोमीटर है इसके निर्माण में 4190.64 लाख रुपये खर्च होंगे।यह सड़क बरहज रुद्रपुर की यात्रा को आसान बनाएगी। इसी तरह कौड़ीराम बांसगांव खजनी मार्ग( 11 किलोमीटर )के निर्माण पर 1901.26 खर्च होंगे।
कौड़ीराम से गोला तक सड़क निर्माण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है यह 12370 किलोमीटर लंबी है इसके निर्माण पर 33.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे सांसद कमलेश पासवान सांसद की सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पहले भेजा गया था अब मंजूरी मिली है।
क्षेत्र की जनता के लिए यह बड़ा तोहफा है उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया पहले भेजा गया था अब मंजूरी मिली है क्षेत्र की जनता के लिए यह बड़ा तोहफा है उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।