छह एसी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित करने का निर्णय हुआ है। सोनौली से दिल्ली, हरिद्वार और जयपुर के लिए दो-दो स्लीपर एसी बसें चलेगीं।
गोरखपुर । ट्रेनों में रिजर्व सीट नहीं मिलने की दशा में निराश होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही परिवहन निगम की स्लीपर बसें आपको दिल्ली, हरिद्धार और जयपुर पहुंचाएंगी। दिवाली से पहले तीनों स्थानों के लिए सोनौली से गोरखपुर होते हुए दो-दो एसी बस संचालित होने लगेगीं। अनुबंधित स्लीपर बस सेवा का किराया एसी बसों की तुलना में करीब 25 फीसदी आधिक होगा।
नेपाल बार्डर से देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रमुख स्थानों के लिए स्लीपर एसी बसों की मांग लंबे समय से हो रही है। पिछले महीने परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में 240 स्लीपर एसी बसों को संचालित करने को लेकर सहमति बनी थी। जिसके बाद छह एसी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित करने का निर्णय हुआ है। सोनौली से दिल्ली, हरिद्वार और जयपुर के लिए दो-दो स्लीपर एसी बसें चलेगीं।
परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि दिवाली से पहले इन बसों का संचलन शुरू हो जाएगा। फिलहाल निजी आपरेटरों से अनुबंध कर सेवा को शुरू किया जाएगा। मांग को देखते हुए अन्य रूटों पर भी स्लीपर एसी बसों को शुरू किया जाएगा। किराये को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय लोगों का दावा है कि सामान्य एसी बसों से सिर्फ 25 फीसदी ही अधिक किराया स्लीपर बसों का होगा।
लंबे समय से हो रही थी मांग
दिल्ली के लिए स्लीपर बसों की मांग लंबे समय से हो रही है। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज की स्लीपर सेवा नहीं होने का लाभ डग्गामार बस संचालक उठा रहे हैं। बंगाल, गोरखपुर और बिहार से तीन दर्जन से अधिक स्लीपर बसें दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं। जिनमें आनलाइन बुकिंग होती है।
डीबी सिंह आर एम ने बताया कि एसी स्लीपर बसों को लेकर मांग लंबे समय से हो रही है। फिलहाल मुख्यालय से गोरखपुर परिक्षेत्र से छह स्लीपर बसों का संचालित करने को मंजूरी मिली है। सोनौली से दिल्ली, जयपुर और हरिद्वार के लिए दो-दो स्लीपर बसें वाया गोरखपुर संचालित होगीं। दिवाली से पहले सेवा के शुरू होने की उम्मीद है।