गोरखपुर शहर को लो टेंशन तारो से जल्द मिलेगी निजात, सड़को से खम्भे भी हटेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जल्द पूरे शहर को लो टेंशन (LT )तारों से मुक्त कराया जाए

गोरखपुर। अभियंता एम के अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जल्द पूरे शहर को लो टेंशन (LT )तारों से मुक्त कराया जाए ,इन तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा इस काम में नगर निगम के अधिकारियों के साथ जल्द ही सर्वे शुरू किया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता ए के श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही शहर के सभी बड़े बाजार समेत बड़े मोहल्लों में भी LT लाइन को हटाया जाएगा, मुख्य अभियंता ने नगर निगम के साथ सभी बाजारों प्रमुख चौराहों का सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गोलघर समेत शहर से सभी बड़े बाजार से LT लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए कहा है उनकी मंशा है कि सड़कों पर से बिजली के खंबे पूरी तरह से हटा दिए जाएं।

पुराने गोरखपुर में केबल अंडरग्राउंड किए जा चुके हैं 

पुराने गोरखपुर इलाके में केवल को अंडरग्राउंड किया जा चुका है उपभोक्ताओं के घरों के बाहर मीटर लगाकर अंडर ग्राउंड केबल से जोड़ दिया गया है मीटर से छेड़छाड़ संबंधी समस्याएं कम हो जाएंगी।

शहर में हर जगह बिछा है तारों का जंजाल

बिजली निगम की तरफ से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं शहर के लगभग सभी चौराहों गली मोहल्लों में निगम में बिजली के तारों का जाल बिछा रखा है शहर में झूलते तार लोगों को तो खूब दिखते हैं लेकिन तारों का जंजाल विभाग को नहीं दिखता इससे उलट विभाग हर साल अप्रैल में कागजों में तारों को कस दे रहा है।