सरकारी बस के परिचालक ने दिया फर्जी टिकट वीडियो वायरल

सरकारी बस के परिचालक ने यात्री को दिया डेढ़ साल पुराना टिकट, यात्री ने दी थाने में तहरीर

कौशाम्बी। सरकारी बस के परिचालक ने यात्री को दिया डेढ़ साल पुराना टिकट। पुराना टिकट मिलने से यात्री भड़का गया और परिचालक व यात्री में बहस होने लगी। जिसका वीडियो बना यात्रियों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया व यात्री  ने परिचालक के खिलाफ फर्जी टिकट देने का आरोप लगाते हुए सैनी कोतवाली में तहरीर दी है।

आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?

कौशाम्बी के सिराथू कस्बा निवासी नीरज कल फतेहपुर के बिंदकी से कौशाम्बी के सैनी आने के लिए रोडवेज की बस में बैठा। बस के परिचालक ने नीरज को बिंदकी के  सैनी तक जाने का जो टिकट दिया। उस टिकट पर 27 मार्च 2017 की तारीख देखते ही नीरज ने परिचालक से पूछा से दोनों में बहस होने लगी।

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

जिसका वीडियो दूसरे यात्रियों ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और नीरज ने परिचालक पर फर्जी टिकट देने का आरोप लगाते हुए परिचालक के खिलाफ सैनी कोतवाली ने तहरीर दी है