जिन हथकरघा बुनकरो के पास हथकरघा नही है या हथकरघा उच्चीकरण करने के इच्छुक हैं। तो भारत सरकार उन्हें यह सुविधा देगी।
गोरखपुर । भारत सरकार द्वारा संचालित हथकरघा संवर्धन के तहत हथकरघा बुनकरो द्वारा उत्पादित वस्त्रों गुणवत्ता एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिन हथकरघा बुनकरो के पास हथकरघा नही है या हथकरघा उच्चीकरण करने के इच्छुक हैं तो उन्हें यह सुविधा दी जाएगी। उच्चीकरण हथकरघा एवं सहायक सामाग्री की कीमत का 10 प्रतिशत लाभार्थी बुनकर द्वारा स्वयं वहन करेगा शेष भारत सरकार।
इस योजना का क्रियान्वयन बुनकर सेवा केन्द्र के माध्यम से स्वीकृत ब्लाक लेवल कलस्टर के अन्दर एवं ब्लाक लेवल कलस्टर के बाहर भी सहायता प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि हथकरघा दिवस के अवसर पर हथकरघा बुनकरों को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाएं चलायी गयी है जिसका लाभ हथकरघा बुनकर उठा रहे हैं और आगे भी उठा सकते हैं। हथकरघा क्षेत्र की योजना की जानकारी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग गोरखपुर से की जा सकती है।
उन्होंने बताया है कि संचालित योजनाएं संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना, पावरलूम बुनकरों को विद्युत की दर में छूट की प्रतिपूर्ति, हथकरघा बुनकरो को विद्युत की दर में छूट की प्रतिपूर्ति, मुख्यमंत्री पावरलूम उद्योग विकास योजना, बुनाई विषय में उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृत्ति, बुनाई विषय के इन्टरमीडिएट कालेजों को अनुदान, पावरलूम कामगारों के लिए समूह बीमा योजना, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना चल रही हैं।