हरदोई,पचदेवरा । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जहा भ्रस्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रखी है, वही हरदोई जिले के विकास खण्ड भरखनी के क्षेत्रीय अधिकारी इस मुहिम में पलीता लगाने का काम कर रहे है, कही आवास आवंटन करने के नाम पर तो कही कोटा वितरण करने के नाम पर । रसूख वाले कोटेदार और ग्राम प्रधान इन अधिकारीयों व कर्मचारियों से मिलकर गरीब ग्रामीणों तक उनका हक नही पहुचने देते है।
एक ऐसा ही मामला विकास खण्ड भरखनी के ग्राम चठिया का सामने आया है जहा ग्रामीणों से आवासों के बदले में प्रधान ने 20 हज़ार रूपए की मांग सुविधा शुल्क के नाम पर की है ।
इतना ही नहीं यदि कोई व्यक्ति 20 हज़ार रूपए सुविधा शुल्क ना दे पाए तो इस पर ग्राम प्रधान अधिकारीयों के साथ अपनी साथ-गाठ कर कागजों पर ही पात्रो का सर्वे करवाकर उनका नाम कटवा दिया करते है।
इसी बात को लेकर आज करीब 1 दर्जन ग्रामीण पात्रो ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण पात्रो ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में वोट ना करने पर प्रधान ने दुर्भावना करते हुए पात्रों के नाम आवासीय लिस्ट से कटवा दिए है। जिसके कारण गरीब ग्रामीण खुले छत में रहने के लिए मजबूर है।
विरोध करने वालों ग्रामीणों में मुख्य रूप से विजय,छोटे भैया,अर्जुन,आम सिंह,रमेश,राज कुमार,जगदीश,वेदप्रकाश आदि ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाज़ी कर रोष व्यक्त किया।
इस बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो ग्राम प्रधान रामशरण ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए ये आरोप निराधार है इनमे कोई सच्चाई नही है। वही वीडियो विद्द्द्या शंकर कटियार ने बताया कि अगर कोई ऐसा मामला है तो जाँच कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जायेगी।