बहराइच। कल 02 मई को ग्राम रोजगार सेवक संघ के नेतृत्व में सभी ग्राम रोजगार सेवक विकास भवन पर इकट्ठा हुए उसके बाद जुलूस निकाल कर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ा।
जुलूस विकास भवन से निकालकर पानी टँकी,अस्पताल चौराहा छोटी बाजार होते हुए घंटा घर पीपल चौराहा होकर डी एम तिराहा से पानी टँकी पहुंच कर रोड जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ काफी दूर तक जाम लग गया। पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद रोजगार सेवक पुनः विकास भवन पहुंच गए और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए मनरेगा सेल में तालाबंदी कर दिया जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में जिला अधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच कर सभी को समझा बुझा कर शांत कराया और सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री तक एवम तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलास्तर पर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया जिससे आक्रोशित रोजगार सेवक जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिससे इस दौरान विकास भवन में अकफरा तफरी का माहौल बना रहा।