विकास भवन सभागार में विधायक महसी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ग्राम स्वराज दिवस

सैकड़ों लाभार्थियों को बाॅटे गये स्वीकृति पत्र

बहराइच। ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित ग्राम स्वराज दिवस/ग्राम शक्ति अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सौभाग्य योजना तथा उज्जवला योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व अन्य गणमान्यजन के साथ उज्जवला योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को गैस चूल्हा व सिलेण्डर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा सौभाग्य योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा आवास पूर्ण हो चुके लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट की गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक महसी ने कहा कि ग्रामों को शक्तिशाली बनाये जाने के लिए सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत आज का दिन ग्राम शक्ति के लिए समर्पित है। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश गाॅवों में बसता है इसलिए केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामों को प्रत्येक स्तर पर शक्तिशाली बनाया जाय। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत के लिए गाॅवों का शक्तिशाली होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक शक्तियाॅ प्रदान की जायें ताकि सभी ग्राम अपने विकास का खाका स्वयं तैयार कर सकें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का आहवान्ह किया कि ग्रामों के लिए बेहतर से बेहतर कार्ययोजना तैयार करें इस दिशा में धन की कमी आड़े नहीं दी जायेगी।

श्री सिंह ने कहा कि अब ग्रामों में स्थापित हैण्डपम्पों के सम्पूर्ण रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंप दी गयी है। इसलिए सभी ग्राम प्रधानों का उत्तरदायित्व है कि ग्रामों में स्थापित हैण्डपम्पों को क्रियाशील रखे ताकि ग्रीष्म ऋतु में किसी को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप सौभाग्य योजना को क्रियान्वित करायें। उन्होंने सभी बैकों से अपेक्षा की लाभार्थी से सीघे संवाद कायम कर लोगों को योजना का लाभ पहुॅचायें। ऐसे कार्यो में किसी भी स्तर पर मिडिल मैन की भूमिका को स्वीकार न किया जाय। श्री सिंह ने सोशल सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक समय से पहुॅचाया जाना सुनिश्चित करें तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली में आये बदलाव का नतीजा है कि ग्राम्य विकास में प्रदेश ने देश में प्रथम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में जनपद बहराइच ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जायेगा लेकिन इसके विपरीत शिथिल और लापरवाह अधिकारी कार्यवाही से बच नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ सरकार कार्य रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों का आहवान्ह किया कि सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य करते हुए समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को लाभान्वित करने का प्रयास करें।

ग्राम स्वराज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रणविजय सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, राजन सिंह, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरीश चन्द्र गुप्ता, पूर्व चेयनमैन को-आपरेटिव बैंक जितेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘जीतू सिंह‘‘ सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। जबकि परियोजना निदेशक डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती माया, जन्नतुल, लल्ली देवी, गुड़िया व शान्ति देवी को उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस चूल्हा व सिलेण्डर, ब्लाक रिसिया अन्तर्गत ग्राम ऐलासपुर अगैया के शाहिद रजा, बब्बन, लल्लन, तीरथराम व श्रीमती रामावती, ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ग्राम हैबतपुर की श्रीमती फुलवासा, लक्षाना, श्रीमती महदेई देवी, सुमन व फूलमती, ग्राम टेंडवामहन्तपुर की श्रीमती रत्ना, माया, लीलावती, उर्मिला, रानी, आशा व अनीता, ग्राम सेमरी की अंजुमा व शकुन्तला, ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम कटहा के रामगुलाम, बण्टी, बुधराम, श्रीमती राधा देवी, छोटू, लियाकत व छोट्टन को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र तथा पूर्ण हुए आवासों की चाभी भेंट की गयी। इसके अलावा सौभाग्य योजनान्तर्गत 115 लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन निर्गत किये जाने से सम्बन्धित स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बीडीओ फखरपुर तेजवन्त सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रवीन्द्र कुमार, अधि.अभि. विद्युत वेंकटरमन सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थीगण मौजूद रहे।