हाईकोर्ट के न्यायधीश “सबीउल हसनैन” ने जंजीरी गेट पर फीता काटकर किया मेले का आगाज़, ऊपर वीडियो में देखे
बहराइच। उतर प्रदेश के जनपद बहराइच में हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध जेठ मेले का आगाज़ इलाहाबाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति “सबीहुल हसनैन” व जनपद बहराइच के जिला न्यायाधीश मोहम्मद असलम साहब की सदारत में दरगाह शरीफ के जंजीरी गेट पर फीता काटकर मेले का आगाज़ किया गया।
इसके बाद इलाहाबाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति “सबीहुल हसनैन” व जनपद बहराइच के जिला न्यायाधीश मोहम्मद असलम साहब व दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमसाद अहमद,दरगाह सिमिति के पदाधिकारी साथ ही साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मिलकर सरकार गाज़ी मियाँ की दरगाह पर हाज़िर हो चादर पेश कर हाज़री दी और अमन चैन की दुवाएँ की।
वंही गाज़ी मियाँ की दरगाह पर बीसों सालों से अधिक समय से लगातार आ रहें अक़ीदतमंद ज़ायरीन (कलकत्ता गाज़ी बाबा भक्त मण्डल) की टीम की ओर से मेले का शुभारंभ करने आएं न्यायमूर्ति “सबीहुल हसनैन” व जनपद बहराइच के जिला न्यायाधीश मोहम्मद असलम साथ दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमसाद अहमद व दरगाह सीमित की टीम का मोतियों की माला पहनाकर कर अभिवादन किया।
कलकत्ता गाज़ी बाबा भक्त मण्डल के (अध्यक्ष) प्रेमचंद जायसवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वो बीसों साल से गाज़ी मियाँ की दरगाह पर आते है साथ उनके साथ कलकत्ता से लगभग 600 से 700 सौ जायरीनों का जत्था आता है जो 5 दिन तक गाज़ी मियाँ के नाम पर लंगर चलाते है, और रविवार को गाज़ी मियाँ की बारात का कार्यक्रम सम्पन्न कर के सोमवार को सभी कलकत्ता के लिए रवाना हो जाते है।
कलकत्ता भक्त मण्डल से गाज़ी मियाँ की दरगाह पर आएं अक़ीदमन्द ज़ायरीन प्रदीप जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल, मुजावर जिब्राइल बाबा व अन्य जायरीनों ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि गाज़ी मियाँ की दरगाह पर क्या कार्यक्रम करते है और इसका क्या मकसद है,ऊपर वीडियो में देखे।