प्रलयकारी बाढ़ और भारी बारिश पर भारी आस्था

भारी बारिश से जिले की नदियों ने लिया विकराल रूप

बहराइच। भारी बारिश से जिले की नदियों ने विकराल रूप ले लिया है चारों तरफ अगर कुछ है तो सिर्फ पानी,पहाड़ों पर हो रही बारिश से सरयू घाघरा राप्ती नदियां खतरे के निशान ऊपर बह रही है ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार को बाढ़ पर श्रद्धा हावी होती दिखी। सरयू नदी के गोलवाघाट पर बने मरी माता मंदिर में बाढ़ का पानी ऐसा घुसा की पूरा मंदिर जलमग्न हो गया लेकिन सावन के दुसरे सोमवार को शिव भक्तों को रोकने में बाढ़ का पानी भी नाकाम दिखा।घुटने तक गहरे पानी से होकर भक्त अपने आराध्य की आराधना करने भारी संख्या में मरी माता मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?

मंदिर के चारों तरफ फैले पानी ने भक्तों को रोकने की नाकाम कोशिश ज़रूर की लेकिन उनकी श्रद्धा के आगे घुटने टेक दिए। मरी माता मंदिर में कुण्ड में लगभग 12 फ़ीट गहरे पानी में विराजमान भगवान शिव की मूर्ति पानी के कहर को साफ़ बयान करती नज़र आती है आपको बता की भारी बारिश आफत बन कर लोगो पर टूट रही है नेपाल में हो रही बारिश से भारत की कई नदिया बाढ़ के मुहाने पर खड़ी है घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है,घाघरा के निचले इलाकों में पानी भर गया है,महसी तहसील के 70 गाँव बाढ़ के मुहाने पर है गिरिजा पूरी बैराज से 3 लाख 94 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद महसी तहसील से हो कर बहने वाली घाघरा के निचले इलाके के गाँव गोलागंज घुरदेवी के अलावा कई गाँवो में पानी घुस गया है,हालांकि प्रशाशन बाढ़ से निपटने के तमाम दावे कर रहा है।

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव का कहना है के एन डी आर एफ, गोताखोर, और नावों की व्यवस्था है लोगो को जागरूक किया गया है,पानी भरे स्कूलों को बाढ़ राहत शिविर में लगाने की बात जिलाधिकारी ने बताई है, मगर हालात और भी बिगड़ते नज़र आ रहे है,खेती करने वाली हज़ारो बीघा ज़मीन पानी पानी हो गई है,कटान ज़ोरो पर है,कई जगह सड़के बहाव से कट गई है जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है हालांकि प्रशासन स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में बता रहा है लेकिन जिस तरह से पानी बढ़ रहा है उससे अंदाज़ा लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है।