ईमानदारी की मिशाल बना पीआरवी, लावारिस स्कूटी में मिले दो लाख रुपये, मालिक को सौंपे

गोरखपुर। तिवारीपुर के नरसिंहपुर में स्कूटी चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहीं बगल में एक लावारिस स्कूटी मिली। चोरी गई स्कूटी की चाबी से लावारिस स्कूटी भी खुल गई। डिग्गी खोलने पर उसमें दो लाख रुपये और कागजात मिले। पीआरवी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे थाने में जमा कर दिया। सोमवार को पहुंचे स्कूटी मालिक ने गाड़ी के साथ रुपये मिलने पर काफी खुशी जताई साथ ही पुलिसवालों का आभार भी प्रगट किया।

नरर्सिंहपुर से एक स्कूटी चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 315 ने जांच शुरू की तो जहां से स्कूटी गायब हुई थी वहां से कुछ दूरी पर एक स्कूटी खड़ी मिली। पुलिसवालों ने पता किया तो उसका कोई मालिक मौके पर नहीं दिखा। पीआरवी में तैनात एचसीपी श्याम किशोर राय व सिपाही अरविंद यादव तथा जितेन्द्र यादव ने स्कूटी की जांच शुरू कर दी।

चोरी गई स्कूटी की चाबी उसके मालिक के पास था। पुलिसकर्मियों ने चाबी मांग कर लावारिस स्कूटी को खोलने की कोशिश की तो उसमें चाबी लग गई। इसके बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाया कि कोई गलती से स्कूटी लेकर चला गया है और अपना छोड़ दिया है।

पुलिसवालों ने स्कूटी मालिक के बारे में जानकारी के लिए डिग्गी से कागजात निकालने की कोशिश की तो अंदर रुपये से भरी गड्डी देखकर पुलिसवाले दंग रह गए। उसमें 500 रुपये की चार गड्डी मिली। पुलिसकर्मियों ने स्कूटी और रुपये को तिवारीपुर थाने पर सुपुर्द कर दिया। उधर, जब असली मालिक को पता चला कि उनकी स्कूटी नहीं है तो वे तलाश करते हुए पहुंचे। लावारिस स्कूटी के मालिक शिव कुमार गुप्ता को पुलिस ने स्कूटी और रुपये सौंप दिए।