SC,ST कानून में बदलाव के विरोध में हुजैफा फिरोजाबादी ने किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

फ़िरोज़ाबाद। आज दिनांक 03/04/18 मंगलवार को SC,ST कानून के बदलाव के विरोध में सेलई अम्बेडकर पार्क पर एनएसयूंआई के जिला संयोजक हुजैफा फिरोजाबादी के नेतृत्व में शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन हुआ। जिस में मुख्य रूप से शहर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम जीलानी मौजूद रहे ।

शहर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने इस मौके पर कहा की दलित भारतीय समाज को सबसे निचले पायदान पर रखना भजपा और RSS के DNA में है जो इस सोच को चुनौती देता है उसे हिंसा से दबा दिया जाता है। हज़ारों भारतीय समाज के भाई बहन आज सड़क पर उतर कर मोदी सरकार से आपने अधिकारो कि रक्षा मांग कर रहे है और हम भारतीय समाज के भाई बहनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय समाज की आवाज़ को निकम्मी सरकार से हक दिलवाकर रहेंगे ।

अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सद्स्य सूबूर अली ने कहा की कानून में बदलाव करके उसको कमज़ोर किया जा रहा है। कभी तीन तलाक कभी SC, ST में बदलाव तो कभी आरक्षण छीना जा रहा है, अगर बदलाव करना ही था तो संसद में पारित क्यूं नहीं कराया गया,
उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के लोगों से उनके अधिकारों को छीना जा रहा है इस के पीछे RSS और BJP का हाथ है।

लाला रईन ने कहा कि भारत बन्द के दौरान जिन युवाओ के ऊपर गोली चली और जिनकी मौत हुयी है उनको शहीदी का दर्जा मिलना चाहिये।

विरोध प्रदर्शन में SC, ST के अध्यक्ष अनुराग बाल्मीकि शहर सचिव आमिर अली मोहम्मद हसन प्रदीप श्याम वीर गुजर परस वाल्मीकि आसिफ खान आदि मौजूद रहे ।