गोरखपुर। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पांच मई को गोरखपुर आ रहे हैं। मनोज सिन्हा गोरखपुर जंक्शन पर दोपहर साढ़े तीन बजे आयोजित समारोह में भाग लेंगे और यात्री सुविधाओं से संबंधित कराए गए कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लोकापर्ण के बाद शाम चार बजे नियमित किए गए हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आनन्द विहार के लिए रवाना करेंगे। पहले दिन हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बनकर रवाना होगी, इसके बाद गोरखपुर से रोजाना रात आठ बजे जाएगी।
रेल प्रशासन के पास आए शेड्यूल के मुताबिक रेल राज्यमंत्री नई दिल्ली से फ्लाइट से आएंगे और सीधे रेलवे स्टेशन पहुुंचेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दौरान हमसफर एक्सप्रेस को रवाना भी करेंगे। स्पेशल ट्रेन के रूप में पहले दिन हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से शाम चार बजे चलकर आनंद नगर, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल से दूसरे दिन छूटकर आनंद विहार टर्मिनस सुबह 6.15 बजे पहुंचेगी।