बहराइच। भावत नेपाल सीमा से सटे रुपइडिहा इलाके में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां आये दिन चेकिंग के दौरान नशे की खेपें बरामद हो इस काले कारोबार की सक्रियता बयान कर रही है। ताज़ा मामले में सीमा पर लगभग 75 लाख रुपये की चरस साथ ही 70 लाख की स्मैक की बरमादगी इस बात का सबूत है की की कितने स्तर पर नशे के कारोबार किया जा रहा है। इस बरामदगी में कुल तीन तस्कर भी गिरफ्तार किये गए हैं।
सीमा से सटे थाने के बाबागंज चौकी से आज पुलिस ने लगभग डेढ़ किलो चरस बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है नशे की ये बड़ी खेप दो कुख्यात तस्करों से उस वक़्त बरामद की गई है जब ये इसे नेपाल से लाकर देश के अन्य हिस्सों में भेजने की तैयारी में जुटे थे। बताया जा रहा है की ये तस्कर बरामद की गई चरस को लखनऊ दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सप्लाई करने की फ़िराक में थे की तभी पुलिस ने धर दबोचा वही सीमा पर तलाशी के दौरान एसएसबी को एक तस्कर के पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है इसकी राष्ट्रिय बाज़ार में कीमत करीब 70 लाख रुपये की है.एसएसबी ने तस्कर सहित स्मैक को उस वक़्त बरामद किया कब नशे के सामान को भारत से नेपालमले जाने की फिराक में था.बारामद स्मैक सहित तस्कर को पुलिस को सौंप दिया गया है जहाँ से उसे जेल रवाना कर दिया गया है।